
समाचार गढ़, 18 अगस्त, 2024, श्रीडूंगरगढ़। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आगामी मंगलवार को गांव डेलवां में खंड स्तरीय रक्षाबंधन उत्सव एवं ध्वज प्रदान कार्यक्रम आयोजित होगा। यह कार्यक्रम 20 अगस्त को शाम 5 बजे ठाकुरजी मंदिर में होगा। मोमासर खंड के खंड संघचालक शिवरतन राजपुरोहित आड़सर ने बताया कि इस अवसर पर महंत पूज्य संत विमर्शानंद महाराज का सानिध्य रहेगा एवं उनके हाथों से शाखा टोली को ध्वज प्रदान किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वयंसेवक, ग्रामीण एवं संघ के दायित्ववान कार्यकर्ता शामिल होंगे।