समाचार गढ़, 17 अप्रेल 2024, श्रीडूंगरगढ़। लोकसभा चुनाव के तहत आगामी 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के मद्देनजर मंगलवार को प्रशासन ने सजे धजे ऊंटों के साथ मतदाता जागरूकता रैली निकाली और मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान की अपील की। स्वीप कार्यक्रम के सतरंगी सप्ताह के तहत कस्बे के मुख्य बाजार में ऊँटो के साथ मतदान जागरूकता रैली निकाली गई ओर मतदान अवश्य करे के नारे लगाए गए। उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने बताया कि क्षेत्र का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन स्वीप कार्यक्रमों के तहत पूरजोर प्रयासों में जुटा है। उन्होंने कहा कि जागरूक युवा व जिम्मेदार नागरिक स्वयं मतदान करें और अन्य मतदाताओं को भी लोकतंत्र के पर्व में भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित करे। रैली में विकास अधिकारी मनोज धायल सहित निर्वाचन दल के सदस्य व अनेक कर्मचारियों ने भाग लिया है।












