
समाचार गढ़, 17 अप्रैल 2024, श्रीडूंगरगढ़। राजकीय आयुर्वेद औषधालय कीतासर में योग शिक्षक के रूप में सेवा प्रदान कर रहे राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त योग एक्सपर्ट ओम प्रकाश कालवा ने बताया। की वर्तमान समय में एक योग शिक्षक की क्या भूमिका होनी चाहिए कालवा ने कहा हम सभी योग में डिग्री डिप्लोमा कोर्स प्राप्त हैं। हमारा परम दायित्व योग साधना को पहले हम अपनी दैनिक दिनचर्या में उतारें और योग विषय में आवश्यकता अनुरूप जानकारी रखें। ताकि आम जनता को स्वास्थ्य लाभ दे सकें। और नियमित रूप से खुद का स्वास्थ्य भी ठीक रख सकें। साथ योग में नए नए आयाम स्थापित करने का जज्बा पैदा करें। हमारा परम कर्त्तव्य बनता है कि नियमित योग कार्यशालाएं आयोजित कर योग शिक्षा को धरातल पर उतारें। हर योग शिक्षक का उद्देश्य केवल सरकारी नोकरी पाना ही नहीं होना चाहिए जिस तरह हमारे ऋषि मुनियों ने योग साधना को आगे आने वाली हजारों सालों की पीढ़ियों के लिए तैयार किया था उनकी सोच वाकई में काबिले तारीफ उनकी दीर्घगामी सोच को प्रणाम करते हैं। उन्होंने योग को मानव जाति के कल्याण हेतू तैयार किया था अतः हम सभी योगी भाई बहन योग को धरातल पर लाने के साथ हमें किसी भी पार्टी में शामिल नहीं होना है। क्योंकि भारत एक लोकतांत्रिक देश है हम सभी स्वतंत्र है जहां मन मिले उसे अपना मत प्रदान करेगें सुखी और निरोगी जीवन मानव जाति को देने के लिए हर संभव प्रयास निस्वार्थ भाव से करेंगे। हमारा मुख्य उद्देश्य विश्व पटल पर योग की बढ़ती लोकप्रियता को कायम रखते हुए भारतीय योग पद्धति को मानव कल्याण में लगाएंगे।