समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। उपजिला अस्पताल में प्रशासनिक बदलाव करते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. देवेंद्र कुमार चौधरी ने महत्वपूर्ण आदेश जारी किए हैं। अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके बिहाणी की स्वास्थ्य स्थिति ठीक न होने के कारण, अस्पताल का पूरा प्रशासनिक कार्यभार वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ. ओपी स्वामी को सौंप दिया गया है। आदेश जारी होते ही डॉ. स्वामी ने अस्पताल प्रभारी का कार्यभार संभाल लिया है।
डॉ. ओपी स्वामी ने कहा कि उपजिला अस्पताल में राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को सुचारू रूप से लागू करना, आवश्यक संसाधनों में सुधार करना और अस्पताल को पेशेंट फ्रेंडली वातावरण देना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने बताया कि सरकारी गाइडलाइन के तहत अस्पताल के सिस्टम में सुधार, सतत मॉनिटरिंग और सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
इसके साथ ही, डॉ. स्वामी ने भरोसा दिलाया कि मरीजों और उनके परिजनों से नियमित रूप से फीडबैक लेकर व्यवस्थाओं में आवश्यक सुधार किए जाएंगे, ताकि अस्पताल में आने वाले हर व्यक्ति को सहज और बेहतर अनुभव मिल सके।









