समाचार गढ़ 13 मई 2024 बीकानेर । पुलिस और ग्रामीणों की सतर्कता से पीछा कर चोरों को दबोच लिया।
दरअसल लूणकरणसर तहसील के रोझा गांव में देर रात करीब 1:30 बजे श्रवण पुत्र शेराराम के घर चार चोरों ने चोरी की। घर वालों के जाग जाने के बाद चोर भाग निकले। चोरी की सूचना के बाद ग्रामीणों और पुलिस ने चोरों का पीछा कर काफी मशक्क्त के बाद चार चोरों को पकड़ लिया। इसके बाद चारों को लूणकरणसर थाने लाया गया जहां चारों से पुलिस पूछताछ कर रही है। चारों चोर हरियाणा निवासी बताए जा रहे है। पूछताछ में और भी खुलासे हो सकते है।
करणी हेरिटेज के पास बाइक स्लिप, महिला घायल
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। करणी हेरिटेज के पास बाइक स्लिप होने से एक महिला चोटिल हो गई। बाइक पर युवक और महिला सवार थे।इस हादसे में परसनेउ निवासी…