समाचार गढ़, 8 नवम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ में 3 नवंबर को दिनदहाड़े कालू रोड पर स्विफ्ट कार में सवार बदमाशों ने थार गाड़ी रुकवाकर उसमें सवार राधेश्याम ब्राह्मण पर लोहे के सरियों से हमला किया और 228 ग्राम सोने की चेन व कड़ा लूटकर फरार हो गए। इस वारदात से क्षेत्र में खलबली मच गई, और पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तेजी से कार्रवाई की। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की सूचना के आधार पर हरियाणा निवासी रविन्द्र उर्फ टन्ना को गिरफ्तार किया गया, जबकि घटना में शामिल अन्य 4 आरोपियों की पहचान हो चुकी है और उनकी तलाश जारी है। पुलिस ने लूट में इस्तेमाल की गई स्विफ्ट कार भी जब्त कर ली है। इस घटना पर विधायक ताराचंद सारस्वत ने सक्रियता दिखाते हुए पुलिस अधिकारियों से सख्त कार्रवाई और जल्द से जल्द खुलासा करने की मांग की।
पिकअप और स्विफ्ट की टक्कर, एक महिला घायल
समाचार गढ़, 2 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। बीदासर रोड स्थित नौसरिया बालाजी मंदिर के पास निर्माणाधीन टोल प्लाजा के समीप सोमवार को पिकअप और स्विफ्ट कार की जोरदार भिड़ंत ने इलाके में…