समाचार गढ़, 18 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ के मोमासर बास स्थित एक पशुपालक के घर से एक भैंस की बच्ची(पाडी) गुम हो गई है। पशुपालक नारायण राम जाट ने बताया कि उसकी 2भैंस अपने दोनों पाडी के साथ बाहर गई थी। परंतु कुछ देर बाद जब वह घर आई तो एक पाडी कम थी। पशुपालक नारायण ने उसे 8दिनों से सब जगह ढूंढा परन्तु नहीं मिलने पर अब आमजन से गुहार लगाई है। नारायण ने बताया कि पाडी के गुम हो जाने से उसकी भैंस ने चारा छोड़ दिया है और इसके कारण पूरा परिवार चिंता में है।
समाचारगढ़ सभी पाठकों से अपील करता है कि किसी को यह पाडी दिखाई दे तो निम्न नंबरों या हमें सूचित करें।
नारायण: 8209585104
एक महीने तक रोजाना गुनगुने पानी में एक चम्मच शहद मिलाकर पीएं, शरीर की इन परेशानियों से मिलेगी निजात
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024। शहद में हजारों फायदे हैं। इसके सेवन से हर उम्र के व्यक्ति को लाभ मिलता है। शहद खाने के साथ ही इसको त्वचा पर लगाने…