समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र के लखासर गांव के लोगों द्वारा संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले हो रहे विरोध धरने में 36 वें दिन भी अपनी सक्रिय भागीदारी दिखाई और धरना स्थल पर डटे रहे। नवीन उप तहसील सूडसर में शामिल किए जाने के विरोध में दिया जा रहा धरने की मुख्यतः मांग यही है कि संबंधित गांव को श्रीडूंगरगढ़ तहसील में ही रखा जाए। समिति से जुड़े क्षेत्र के युवा नेता डूंगर महाविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष मांगीलाल गोदारा ने बताया कि जब तक हमारी मांगे सरकार नहीं मानेगी तब तक प्रशासन पर दबाव बनाने की तथा ग्रामीणों के धैर्य टुट रहा है अब आगामी दिनों आंदोलन का रूख उग्र होगा तथा हमारा धरना यूं ही जारी रहेगा। आज धरना स्थल पर तय किया गया कि आगामी रणनीति के अनुसार महापड़ाव पर बैठने की आगामी तारिख तय कर समस्या से प्रभावित गांव और ढाणियों में अपने हितों की मांगों की पूर्ति के लिए जनसंपर्क अभियान भी जारी है तथा ग्रामीणों का पूरा सहयोग मिल रहा है। धरना स्थल पर आज लखासर से गोवर्धन खिलैरी, मूकेश खिलैरी, लक्ष्मण सिंह, सज्जन सिंह, मदनलाल, बिशनाराम, केसराराम, परताराम, तोलाराम जाखड़, लाधुराम, मेघाराम खिलैरी,भागीरथ,राजगर व बंजरग सिंह मौजूद रहे। संमदसर से कूनणाराम शर्मा, सांवरमल,मगनलाल, शिवकरन, राजूराम, लिछूराम तर्ड, जगदीश गोदारा, खिंयाराम गोदारा, मोहनराम, मूलतान, भागीरथ, बिंझासर से सोहन नेण, नानूजी नेण, डुंगरराम नेण, सांवतराम, तोलाराम, गोवर्धन भुकर, पूरणाराम, तोलाराम कङवासरा, खिंयाराम, बेनीसर से गणेशाराम पोटलिया, बिरबलजी गोदारा, भंवरलाल मणकरासर से धनाराम पूनिया, केशराराम भुकर, मुलाराम भुकर आदी भारी सैकड़ों की संख्या ग्रामीण किसान मोजुद रहे।
सिर्फ 30 दिन रातभर भिगोकर सुबह खाली पेट पी लीजिए साबूत धनिए का पानी, चांद की तरह चमकेगा चेहरा
समाचार गढ़, 24 दिसम्बर 2024। यूं तो धनिया का उपयोग खाने में ज़ायका बढ़ाने के लिए किया जाता है। लेकिन धनिया के और भी कई फायदे हैं। इसका एक फायदा…