समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के जोहड़ पायतन में काई बनने से फैली दुर्गंध से हफ्ते भर से मोहल्ले वासी परेशान है और मोहल्ले वासियों के आक्रोश के बाद पालिका प्रशासन ने इसके समाधान के लिए मौके पर डेरा डाल दिया है और जल्द से जल्द इस दुर्गंध से निजात दिलाने के लिए जोरो से प्रयास कर रहा है वही इस समस्या के निराकरण के लिए पालिका कार्मिकों के साथ पार्षद भी सहयोग में जुटे हैं। अधिशासी अधिकारी भवानी शंकर व्यास व पालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा मौके पर है और मॉनिटरिंग कर रहे हैं। पालिका कार्मिकों द्वारा संसाधनों द्वारा केमिकल, चुना पाउडर आदि का छिड़काव किया जा रहा है ताकि काई की बदबू से निजात मिल सके। बता दे कि बदबू से परेशान मोहल्ले वासियों ने कल रात मौके पर इकट्ठे होकर प्रदर्शन भी किया था जिस पर अधिकारी मौके पर पहुंचे और तुरंत समस्या समाधान करने की बात कही। वही समस्या को लेकर जोहड़ पायतन के पास स्थित हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने भी आज सुबह विरोध प्रदर्शन किया। समस्या निराकरण को लेकर राजनीतिक दलों के नेता भी मौके पर पहुंचे और सभी ने अधिकारियों से दुर्गंध से जल्द निजात दिलाने की बात कही थी।






