समाचारगढ़ धीरदेसर चोटियान, 28 नवंबर 2024
गाँव में शराब ठेका बंद करने की मांग को लेकर चल रहा धरना आज 88वें दिन भी शांति और दृढ़ता के साथ जारी रहा। इस संघर्ष में युवाओं, बुजुर्गों और बच्चों की एकजुटता ने आंदोलन को और मजबूत बना दिया है।
धरना स्थल पर एडवोकेट श्याम सुंदर आर्य ने सरकार और प्रशासन को चेतावनी दी कि जब तक गाँव से शराब ठेका बंद नहीं किया जाएगा, तब तक यह धरना जारी रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि ग्रामीण किसी भी स्थिति में सरकार की हठधर्मिता के आगे झुकने को तैयार नहीं हैं।
आज के धरने में लिछुराम ढोली, केशराराम चोटिया, चेतनराम चोटिया, रामेश्वरलाल हुड्डा, सांवरमल सहू, संतलाल चोटिया, राजेश चोटिया, किशनलाल चोटिया, सीताराम चोटिया, कैलाश चोटिया और किशन चोटिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।
प्रशासन की चुप्पी और सरकार की अनदेखी से ग्रामीण आक्रोशित
प्रशासन की चुप्पी और सरकार की उपेक्षा से ग्रामीणों का धैर्य जवाब दे रहा है। बावजूद इसके, उनकी एकजुटता और संकल्प इस धरने को मजबूती दे रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वे अपनी मांगें पूरी करवाने तक पीछे नहीं हटेंगे।
शराबबंदी के समर्थन में यह धरना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है, लेकिन प्रशासन की निष्क्रियता ने सवाल खड़े कर दिए हैं।