
पति व ससुरालजन की लालच की हद: विवाहिता को दहेज की मांग पर निकाला घर से
समाचार गढ़, 6 अप्रेल, श्रीडूंगरगढ़। एक विवाहिता के साथ क्रूरता की हद तब पार हो गई जब उससे पांच लाख रुपए और सोने के जेवर लाने की मांग की गई और मना करने पर उसे घर से निकाल दिया गया।
गांव लोडेरा की सीमा ने लूणकरणसर थाने में मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि उसका विवाह 25 मई 2013 को महेंद्र जाट से हुआ था। विवाह के समय पीहर पक्ष ने अपनी सामर्थ्य से कहीं अधिक दान-दहेज दिया था। सीमा की बड़ी बहन मनोज की शादी भी इसी परिवार में, महेंद्र के बड़े भाई कालूराम से हुई थी।
शिकायत के अनुसार, विवाह के कुछ समय बाद ही पति महेंद्र, जेठ संपतमल, ससुर गोपीराम, सास सुगनादेवी और ननद सुशीला दहेज को लेकर ताने देने लगे। आरोप है कि इन सभी ने मिलकर सीमा पर लगातार मानसिक और शारीरिक दबाव बनाते हुए पांच लाख रुपये नगद व सोने के जेवर लाने की मांग रखी।
सीमा ने बताया कि करीब सात माह पहले उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया गया। मामला थाने पहुंचा तो 8 जनवरी 2025 को सभी पक्षों को बुलाकर समझाइश दी गई, लेकिन ससुरालपक्ष नहीं माना। इसके बाद 24 मार्च 2025 को आरोपियों ने फिर मारपीट कर सीमा को घर से निकाल दिया।
थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जिम्मेदारी थानाधिकारी जितेंद्र कुमार को सौंपी गई है।