
समाचार गढ़, 6 अप्रेल, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे में शिक्षा के क्षेत्र को नई दिशा देने जा रहा है ‘Learn & Fun English Medium School’, जिसका उद्घाटन रामनवमी के पावन अवसर पर रविवार को होने जा रहा है। कालू बास स्थित धोलिया नोहरा के पास बने इस नवनिर्मित विद्यालय का शुभारंभ रविवार दोपहर 12:15 बजे अभिजीत मुहूर्त में विधिपूर्वक पूजा-अर्चना के साथ किया जाएगा।
प्रधानाध्यापिका विनीता सारस्वत ने बताया कि यह स्कूल पूर्णत: अंग्रेजी माध्यम पर आधारित होगा और शिक्षण पद्धति कोलकाता के पर्टन मॉडल पर आधारित रहेगी। यहां राजस्थान बोर्ड (RBSE) से संबद्ध पाठ्यक्रम पढ़ाया जाएगा और बच्चों को मांटेसरी पद्धति के जरिए ‘खेल-खेल में सीखने’ की प्रक्रिया अपनाई जाएगी, जिससे उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जा सके।
इस विशेष अवसर पर आयोजित समारोह में विधायक ताराचंद सारस्वत मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वकर्मा कौशल बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार करेंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में राजगुरु पंडित देवीलाल उपाध्याय और आरजेएस महिमा दुगड़ मौजूद रहेंगे।
स्कूल समिति के अध्यक्ष सत्यदीप भोजक, उपाध्यक्ष तुलछीराम गोदारा, मंत्री हीरालाल पुगलिया, महामंत्री पवन उपाध्याय और कोषाध्यक्ष योगेश सेवग सहित अनेक गणमान्य नागरिक, अभिभावक और छात्र-छात्राएं इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनेंगे।