श्रीडूंगरगढ़ में महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास समिति की बैठक सम्पन्न, समाजहित, शिक्षा व सहयोग पर हुए महत्वपूर्ण निर्णय
श्रीडूंगरगढ़, 7 दिसम्बर 2025।
महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास विकास समिति, श्रीडूंगरगढ़ की बैठक एडवोकेट श्यामसुंदर आर्य की अध्यक्षता में छात्रावास परिसर में आयोजित की गई।
बैठक में मंत्री सुशील सेरडिया द्वारा भवन निर्माण कार्य की प्रगति रिपोर्ट व बैठक का विस्तृत एजेंडा प्रस्तुत किया गया, जिस पर सदस्यों ने चर्चा की।
📝 बैठक में लिए गए प्रमुख प्रस्ताव
1. आय-व्यय अनुमोदन
मंत्री सुशील सेरडिया ने 3.43 करोड़ रुपए की आय-व्यय रिपोर्ट एवं चल रहे कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। समिति ने रिपोर्ट की समीक्षा कर इसे अनुमोदित किया।
2. समाजहित के मुद्दे
बैठक में विभिन्न समाजहितकारी विषयों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।
3. सदस्यता विस्तार का संकल्प
समिति ने निर्णय लिया कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु 11–11 हजार रुपए न्यूनतम राशि पर अधिकाधिक सदस्यों को जोड़ा जाएगा।
4. छात्रावासों की शिक्षा व्यवस्था पर चर्चा
दोनों छात्रावासों में संचालित शिक्षण व्यवस्था एवं सुधार पर विस्तार से चर्चा की गई।
5. पूर्व घोषित सहयोग राशि का सुपुर्दगीकरण
देवाराम भगवानाराम ज्याणी (लिखमादेसर),
मनोहरलाल कड़वासरा (बिंझासर),
मोडाराम तरड़ (आड़सर),
भागूराम जाखड़ (बिग्गा),
पन्नालाल डेलू (लिखमीसर)
ने अपनी पूर्व घोषित सहयोग राशि समिति को सौंपी।
6. आर्थिक रूप से कमजोर बालिका को गोद लेने की घोषणा
भागूराम जाखड़ (बिग्गा) ने एक जरूरतमंद बालिका को गोद लेने की घोषणा कर समाज में प्रेरणादायी संदेश दिया।
7. एमडीएस छात्रावास हेतु 1.01 लाख का सहयोग
एडवोकेट श्यामसुंदर आर्य ने 1.01 लाख रुपए छात्रावास के लिए देने की घोषणा की।
8. ओमप्रकाश बाना (अध्यापक) का सहयोग
अध्यापक ओमप्रकाश बाना ने भी छात्रावास के लिए सहयोग देने की घोषणा की।
🗣️ समाज व शिक्षा पर महत्वपूर्ण संबोधन
एडवोकेट श्यामसुंदर आर्य ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि—
“आज नशावृत्ति और कुप्रथाओं के कारण समाज का सामाजिक ढांचा कमजोर पड़ रहा है। आर्थिक असमानताएं बढ़ रही हैं, जो भावी पीढ़ी के लिए विनाशकारी हैं। शिक्षा के साथ-साथ हमें इन सामाजिक बुराइयों पर मिलकर विचार कर समाज में जागरूकता फैलानी होगी। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही समाज और राष्ट्र की समस्याओं का समाधान कर सकती है।”
बैठक में लक्ष्मणराम खिलेरी, तोलाराम सिहाग, कानाराम तरड़, हरिराम सारण, सहिराम सायच, संगीता बेनीवाल सहित कई सदस्यों ने भी समाजहितकारी सुझाव प्रस्तुत किए।
👥 बैठक में उपस्थित सदस्य
मोडाराम तरड़, रेवंतराम चौधरी, प्रभुराम बाना, नेमाराम तरड़,
भंवरलाल खिलेरी, ऊँकारराम ज्याणी, ओमप्रकाश कस्वां, अमीलाल ज्याणी,
भागूराम जाखड़, डूंगरराम गोदारा, मुलाराम खिलेरी, लेखराम गोदारा,
मल्लूराम तरड़, जुहाराराम डूडी, भागूराम गोदारा, मोहनराम कड़वासरा,
रामप्रताप तरड़, सत्यनारायण, दयानंद बेनीवाल, श्यामसिंह सारण,
हरलाल भाम्भू, मुन्नीराम सहित कई समाजबंधु उपस्थित रहे।
अंत में छात्रावास अधीक्षक श्रवणकुमार भाम्भू ने सभी का आभार व्यक्त किया।











