
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। गौमाता भण्डारा, कालूबास की ओर से सनातन मुक्ति धाम में आयोजित शिव महापुराण की कथा के समापन दिवस कथावाचक भाई संतोष सागर ने बारह ज्योतिर्लिंगों की भावपूर्ण कथा सुनाई। उन्होंने कहा कि इन ज्योतिर्लिंगों का नाम भूल से भी जबान पर आ जाए तो भगवान शंकर प्रसन्न हो जाते हैं। कथा मे सुनाया गया कि भगवान शंकर को राम नाम पसंद है। निरंतर राम नाम का जप कर आप शंकर से अभीष्ट की प्राप्ति कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि भगवान कभी भी धन से राजी नही होय। हम जिसे कीमती धन समझते हैं, भगवान के लिए तो वह तिनके के मोल का है। अर्पण ही करना है तो भगवान को अपना भाव अर्पित करें।
कथावाचक भाई संतोष सागर ने कहा कि चैत्र मास से वर्ष पर्यंत वे समूचे राजस्थान के जिला मुख्यालयों में पहुंच कर एक लाख लोगों को गीता समर्पित कर उन्हें गीता पाठी बनाएंगे। यह सनातन धर्म यात्रा आगामी 2 अप्रेल से बीकानेर से प्रारंभ होगी।