
समाचार गढ़ 15 अप्रैल 2025 पूर्व विधायक किशनाराम नाई को श्रद्धांजलि देने का दौर सोमवार को भी जारी रहा। प्रदेशभर से अनेक विशिष्टजन श्रीडूंगरगढ़ पहुंचे और नाई को श्रद्धासुमन अर्पित कर परिजनों को सांत्वना दी।







पूर्व मंत्री भंवरसिंह भाटी, नरपतसिंह राजवी, विधायक ताराचंद सारस्वत, पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, पूर्व जिला प्रमुख सुशीला सींवर, हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश शंकर मारू सहित बड़ी संख्या में लोग नाई के फार्म हाउस पहुंचे।
भाटी ने नाई को सादगीपूर्ण जीवन जीने वाला और किसानों-गरीबों की आवाज उठाने वाला सच्चा जननेता बताया। राजवी ने उन्हें अपने परिवार का नजदीकी बताया और भैंरूसिंह शेखावत के रास्ते पर चलने वाला जनसेवक कहा।