
समाचार गढ़ 24 मार्च 2025 श्रीडूंगरगढ़। ट्रॉमा सेंटर संघर्ष समिति द्वारा जारी धरना सोमवार को 162वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान समिति के सदस्यों ने उपखंड कार्यालय पहुंचकर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि श्रीडूंगरगढ़ में स्वीकृत उप जिला अस्पताल महज तीन कमरों में संचालित हो रहा है, वहीं ट्रॉमा सेंटर 12×18 फीट के एक छोटे से कमरे में चलाया जा रहा है। वर्तमान में अस्पताल में मात्र 8 डॉक्टर और 35 नर्सें कार्यरत हैं, जिससे मरीजों को सुविधाएं पर्याप्त रूप से नहीं मिल पा रही हैं।
ज्ञापन में बताया गया कि भामाशाह द्वारा 21 फरवरी 2025 को अस्पताल भवन निर्माण का नक्शा बनवाकर बीकानेर स्वास्थ्य विभाग को भेजा गया था, जिसे वहां से जयपुर समीक्षा के लिए भेज दिया गया। जयपुर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित समिति ने धरनास्थल पर आकर 8 मार्च 2025 तक निर्माण कार्य शुरू करवाने का वादा किया था, लेकिन अब तक कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। न तो एमओयू की प्रक्रिया आगे बढ़ी और न ही भामाशाह को बुलाया गया।
समिति ने मांग की है कि अस्पताल भवन का शीघ्र निर्माण करवाया जाए, महिलाओं के लिए महिला चिकित्सकों की नियुक्ति की जाए, एवं रिक्त पदों को भरकर स्वास्थ्य सुविधाएं बहाल की जाएं। समिति ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने जल्द कार्यवाही नहीं की, तो जनता को मजबूर होकर जनआंदोलन की राह अपनानी पड़ेगी।

समिति ने यह भी बताया कि 26 मार्च को प्रधानमंत्री भजनलाल शर्मा के बीकानेर आगमन पर उन्हें भी ज्ञापन सौंपा जाएगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में कामरेड गिरधरलाल महिया, हरिप्रसाद सिखवाल, भंवरलाल प्रजापत, धर्माराम कूकणा, सोहनलाल महिया, रवि बारूपाल, कमलकुमार बापेऊ, डूंगरराम महिया, रामकरण, देवीलाल, सुरेश और आदूराम बाना आदि शामिल रहे।
