समाचार गढ़। गुरुवार का दिन शेयर बाजार के निवेशकों के लिए निराश करने वाला रहा। सुबह बाजार शानदार तेजी के साथ खुला था। सेंसेक्स करीब 900 और निफ्टी 270 अंकों की तेजी थी, लेकिन कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स केवल 33 अंकों की तेजी के साथ 55,702 अंकों और निफ्टी महज 5 अंकों की तेजी के साथ 16,682 अंकों पर बंद हुआ है। आज आईटी सेक्टर, ऑटो, मेटल्स, एनर्जी, सर्विस सेक्टर के शेयरों में बढ़त देखी गई।