समाचार गढ़, 8 जुलाई,श्रीडूंगरगढ़। आज सुबह गाड़ी वाशिंग करवाने गए युवक महेंद्र पुरोहित की चाबी गुम हो गई है। महेंद्र ने बताया कि वह अपनी हुंडई की एल के जार गाड़ी वाशिंग के लिए आशीष पेट्रोल पंप के पास विनायक सर्विस सेंटर में ले गया था। वहां सफाई के बाद गाड़ी के ऊपर चाबी रखी थी। सेंसर के कारण गाड़ी स्टार्ट तो हो गई और वह गाड़ी स्टैंड आ गया इस बीच कहीं चाबी कहीं गिर गई है। जिसे भी चाबी मिले वह महेंद्र पुरोहित के नंबर 8890708560 पर सम्पर्क करके दे सकता है।
नेहरू पार्क में कृष्ण-रुक्मिणी विवाह, भक्ति, वैराग्य और उल्लास से सराबोर हुआ श्रीडूंगरगढ़
समाचार गढ़, 21 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास के सोनी (माहेश्वरी) परिवार द्वारा नेहरू पार्क में आयोजित भागवत सप्ताह के छठे दिन श्रीकृष्ण एवं रुकमणि का विवाहोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया…