समाचार गढ़, 2 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। श्याम धोरा प्रांगण में रविवार शाम विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित सत्संग ने भक्तिमय माहौल में सभी को जोड़ने का काम किया। भजन कलाकार हनुमान कुदाल, भूमिका पांडिया और हीरालाल सिखवाल ने अपने मधुर भजनों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। बड़ी संख्या में युवाओं ने पूरे जोश और उमंग के साथ इस आयोजन में भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत जिलाध्यक्ष जगदीश स्वामी, संरक्षक भंवरलाल दुगड़, प्रखंड अध्यक्ष श्याम सुंदर जोशी और बजरंग दल जिला संयोजक वासुदेव सारस्वत द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। इस अवसर पर जगदीश स्वामी ने प्रत्येक अमावस्या पर क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में सत्संग आयोजित करने के निर्णय को संगठन के लिए एक नई पहल बताया। उन्होंने इसे संगठनात्मक गतिविधियों को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम करार दिया।संरक्षक भंवरलाल दुगड़ ने इस निर्णय को नियमितता और आध्यात्मिक ऊर्जा का प्रतीक बताया। गौसेवा पर जोर देते हुए प्रखंड गौरक्षा प्रमुख भीखाराम सुथार ने हर सनातनी परिवार से एक गाय का पालन करने और गौशालाओं में प्रतिदिन चार रोटी व एक गुड़ की डली दान करने का आग्रह किया। सत्संग प्रमुख तिलोकचंद प्रजापत ने इस आयोजन की भविष्य की रूपरेखा तैयार करते हुए बताया कि प्रत्येक अमावस्या को अलग-अलग मंदिरों में भजन-कीर्तन के साथ सत्संग होगा।इस आयोजन में प्रशासन प्रमुख फतेहसिंह जांगिड़, प्रखंड उपाध्यक्ष अशोक नाई, श्यामधोरा गौशाला अध्यक्ष सुशील सहदेवड़ा, विनय कुमार दुगड़, प्रह्लाद दर्ज, ओम सोनी, पंडित राकेश शर्मा और अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।भक्ति और सेवा के इस संगम ने सभी को एक नए उत्साह और ऊर्जा से भर दिया।
ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत, मामला दर्ज
समाचार गढ़, 4 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ़ में ताराचन्द पुत्र ओंकारराम मेघवाल (उम्र 44 वर्ष), निवासी जैसलसर, ने रिपोर्ट देकर मामला दर्ज कराया। प्रार्थी ने बताया कि उसके…