
समाचार गढ़, 2 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। रविवार को श्रीडूंगरगढ़ के घूमचक्कर क्षेत्र में शराब के नशे में उत्पात मचाने वाले मोमासर बास निवासी परमेश्वरलाल जाट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। स्थानीय नागरिकों की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने पहले आरोपी को समझाने की कोशिश की। जब वह नहीं माना, तो एसआई धर्मपाल के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए उसे शांति भंग के आरोप में हिरासत में लिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी नशे में लोगों को परेशान कर रहा था और सार्वजनिक स्थल पर शांति व्यवस्था भंग कर रहा था। इस प्रकार की कार्रवाई पुलिस की सक्रियता को दर्शाती है, जिससे क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे।