समाचार गढ़, 3 जुलाई, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ 132 केवी जीएसएस पर कल रखरखाव का कार्य किया जायेगा। जिसके चलते श्रीडुंगरगढ़ कस्बे की कुछ जगह के साथ इससे कई गाँवो की बिजली आपूर्ति होगी बाधित। सहायक अभियंता हरिराम सिद्ध बाना ने बताया की कल सुबह 7.30 बजे से 9.30 बजे तक 132 केवी जीएसएस पर शटडाउन लिया जाएगा। जिसकी वजह से घूमचक्कर का इलाका, वीआईपी फीडर और तोलियासर, ठुकरियासर, सातलेरा, बाना गाँवो के कृषि कुंए वही गांव जैसलसर, अभयसिंहपुरा की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस कारण इन गाँवो के सभी कृषि व घरेलू उपभोक्ता प्रभावित होंगे।
रामभक्तों के संघ ने भरी अयोध्या धाम की पहली पैदल यात्रा, भरतपुर में हुआ भव्य स्वागत
समाचार गढ़, 26 दिसंबर 2024, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ से पहली बार अयोध्या धाम की पैदल यात्रा के लिए निकले रामभक्तों का उत्साह देखते ही बनता है। इस ऐतिहासिक यात्रा में शामिल…