समाचार गढ़, 2 जून, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे सहित कई गांवों में कल सोमवार को बिजली कटौती रहेगी। बिजली विभाग के सहायक अभियंता हरिराम सिद्ध बाना ने बताया कि दिनांक 3 जून सोमवार को को 132 केवी जीएसएस
श्रीडूंगरगढ़ पर 40/50 मेगावाट के नए ट्रांसफार्मर को जोड़ने के लिए सुबह 6 बजे से 7:30 बजे तक डेढ़ घंटे बिजली बंद रहेगी। जिससे श्रीडूंगरगढ़ का कुछ क्षेत्र प्रभावित होगा तथा गांव जैतासर, तोलियासर, ठुकरियासर की बिजली बंद रहेगी।
दिनांक 7 जनवरी 2025 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया व लग्न मुहूर्त
श्री गणेशाय नम: दैनिक पंचांग 07 – Jan – 2025 Sri Dungargarh, India पंचांग तिथि अष्टमी 04:29 PM नक्षत्र रेवती 05:50 PM …