
समाचार गढ़, 2 मई, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड के शेरूणा थाना क्षेत्र लिखमीसर उतरादा गांव के खेल मैदान में एक पेड़ पर युवक युवती के शव लटकते मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर शेेरूणा थाने से एसआई राज कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों के शव को पेड़ से नीचेे उतारा और श्रीडूंगरगढ़ उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। मोर्चरी के आगे काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक 24 वर्षीय राकेश पुत्र भैराराम जाट व 18 वर्षीय कोमल पुत्री जेठाराम नाई की मौत हुई है। दोनों युवक व युवती अविवाहित बताये जा रहे है। प्रथम दृष्ट्या मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है।
