
समाचार-गढ़, 22 सितम्बर 2023। भाजपा द्वारा चल रही परिवर्तन संकल्प यात्रा के समापन पर जयपुर में 25 सितंबर को होने वाली परिवर्तन संकल्प महासभा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। इस महा सभा में श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा से सैकड़ो छोटी गाड़ियां और बस के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ता जयपुर जाएंगे महासभा के तहत आज श्रीडूंगरगढ़ के गांव और ढाणियों से कार्यकर्ता जयपुर जाएंगे ताराचंद सारस्वत आज गांवो में कार्यकर्ताओं के पास पहुंचकर संपर्क किया तथा जयपुर जाने के लिए कार्यकर्ताओं को न्यौता दिया इस दौरान गांव साधासर, मसूरी, मेऊसर, कुचोर आदि गांव में कार्यकर्ताओं को जयपुर जाने के लिए कहा सारस्वत के साथ मौजूद रहे बापेउ मंडल अध्यक्ष गिरधारीलाल गोदारा, महेश राजोतिया, एससी मोर्चा अध्यक्ष पूनमचन्द मेघवाल,पूर्व पंचायत समिति सदस्य कानीराम तर्ड, पीराराम तर्ड आदि कार्यकर्ता साथ रहे।

