समाचार-गढ़, 18 अक्टूबर 2023। चुनाव के चलते श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में पुलिस इन दोनों सक्रिय नजर आ रही है और आते जाते वाहनों की तलाशी के साथ-साथ अपने मुखबिरों को भी सक्रिय रखे हुए हैं। ऐसे में क्षेत्र से गुजरने वाले वाहनों की शख्ती से जांच की जा रही है और किसी भी प्रकार की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। ऐसे में सेरूणा थाना अधिकारी इंद्रजाल शर्मा ने अपनी टीम के साथ कार्रवाई करते हुए डोडा पोस्त की तस्करी करने वाले तीन जनों को गिरफ्तार किया है और उनसे 13 किलो 200 ग्राम डोडा पोस्ट जप्त किया है। आरोपी बिना नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी से तस्करी कर रहे थे। मंगलवार रात पुलिस दल सेरूणा से झँझेउ, जोधासर होते हुए दुसारना बड़ा पहुंचा। यहां पुलिस को देखकर तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल वापस घूमकर भागने लगी तो पुलिस ने पीछा कर उसे रोका। बाइक सवार प्रताप बस्ती, श्रीडूंगरगढ़ निवासी श्रवण पुत्र भगवानाराम जाट को रोक कर पूछताछ की। आरोपी ने बताया उसके पीछे डोडा पोस्त लेकर स्कॉर्पियो आ रही है जिसकी रैकी करते हुए वह आगे चल रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर स्कॉर्पियो को पकड़ा और स्कॉर्पियो सवार भानीराम पुत्र हीराराम जाट निवासी बम्बलू व राकेश पुत्र आसुराम जाट निवासी मोलानिया को पकड़ा। थानाधिकारी के साथ कांस्टेबल सेवानन्द, मुकेश, रामस्वरूप आदि शामिल रहे।
विहिप ने अध्यक्ष गुंसाई को सौंपा ज्ञापन, क्रिसमस डे न मनाकर ‘तुलसी माता दिवस’ के रूप में मनाएं
समाचार गढ़, 21 दिसंबर 2024 श्रीडूंगरगढ़। विश्व हिंदू परिषद ने शनिवार को सांय 6 बजे निजी स्कूलों के अध्यक्ष मनोज गुसाई को 25 दिसंबर को क्रिसमस डे न मनाकर ‘तुलसी…