समाचार गढ़ श्री डूंगरगढ़ 18 अक्टूबर 2023 पिछले दो दिनों से बिगड़े मौसम का असर आज सुबह सुबह देखने को मिला।दो दिन श्री डूंगरगढ़ अंचल में हुई हल्की बारिश से ठंड का अहसास होने लगा है।बुधवार सुबह इसका असर देखने को मिला।आज कई गांवो में कोहरा छाया। सुबह सुबह ठंड का अहसास भी होने लगा है।किसानों ने बताया कि सीजन का पहला कोहरा आगामी जमाने का अच्छा संकेत है। किसानों ने बताया रविवार तथा सोमवार को हुई हल्की बारिश से मौसम पूरी तरह से बदला हुआ नजर आ रहा है।



