समाचार-गढ़, 18 अक्टूबर 2013। ट्रक व बोलेरो की आमने सामने की भिड़ंत, शेरुणा से बीकानेर की तरफ हुआ हादसा, बोलेरो में सवार तीन जनें घायल, घायलों को पहुंचाया बीकानेर ट्रॉमा सेंटर, ट्रक बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ की तरफ व बोलेरो श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर की तरफ जा रही थी।
