आज फिर बुलेट को चोरों ने बनाया निशाना, पुलिस के लिए चुनौती
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे में आज फिर एक बुलेट को चोरों ने निशाना बना लिया। पिछली चोरी हुई बाईकों व चोर तक पुलिस अभी तक नहीं पहंुच पाई है उससे पहले एक बार फिर बिग्गा बास से दिनदहाड़े बुलेट चोरी कर चोरों ने पुलिस को ठेंगा दिखाने का काम किया है। यहां कस्बे के बिग्गा बास निवासी विक्की बिहाणी की मैरून कलर की बुलेट जिसके नबंर डीएल7एस-बीजी-6656 है चोर उड़ा ले गए। विक्की का कहना है कि बाइक के पीछे बिहाणी लिखा हुआ है। इस संबंध में पुलिस को भी सूचना दी गई है। बता दें कि अनुमान के मुताबिक जिस तरह कस्बे से बाईकें चोरी हो रही है ये किसी गेंग द्वारा किया जा रहा है। ये चोर नई और महंगी बाइकों को ही चुरा रहे है। अब इन चोरों को पकड़ना पुलिस के लिए चुनौती बन गया है।
नेहरू पार्क में आयोजित भागवत कथा का विश्राम, भागवत समझावै- गृहस्थ में कियां रैवणो चाइजै- संत शिवेन्द्रजी
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास में स्व. श्री मोहनलाल सोनी (माहेश्वरी) के संतति द्वारा नेहरूपार्क में आयोज्य श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम समारोह- पूर्वक हुआ। भागवतजी को गाजे –…