
समाचार-गढ़, 28 जुलाई 2024, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्रवासियों के लिए स्वास्थ्य संबंधी जांच करवाने पर विशेष छूट मिलेगी। स्वास्थ्य संबंधी कई जांचों को महंगे दामों में आप करवाते रहते होंगे लेकिन अब आपको कई जांचे नाम मात्र रुपये देकर करवा सकते है। वहीं फुल बॉडी चेकअप करवाने पर 70 प्रतिशत का लाभ भी आपको मिलेगा। कस्बे के मुख्य बाजार स्थित मोहनी प्लाजा में डॉ. लाल पैथ लेब के द्वारा मात्र 10/- रुपये में कैल्शियम, सुगर, हीमोग्लोबिन, कोलेस्ट्रॉल की जांच की सुविधा 26 जुलाई को शुरू हुई थी जिसका आज रविवार को अंतिम दिन है। इसके अलावा लेब द्वारा उचित दर पर स्वास्थ्य संबंधी जांचे उपलब्ध है। व्यवस्थापक विजय कुमार स्वामी ने बताया कि कम्पनी द्वारा ये केम्प तीन दिन रखा गया है। एडवान्स बुकिंग के लिए 8302953656 फ़ोन नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
वहीं 4 अगस्त को PGI के सुपर स्पेशलिस्ट D.M. ए ऐंडोक्रोनोलॉजिस्ट डॉ. शिवा मदान की विशेष सेवा उपलब्ध रहेगी। यहां सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक चिकित्सकीय सेवा उपलब्ध रहेगी। डॉ. मदान डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, थायराइड, हार्मोन, अवांछित बाल होना, निःसन्तानता, नपुंसकता, बच्चों में कद न बढ़ना जैसी सेवाएं प्रदान की जाएगी।



