समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ उपखंड क्षेत्र में आज तीन गांवों में बिजली कटौती होगी। प्राप्त जानकारी अनुसार रखरखाव सम्बन्धी कार्यों के लिए बिजली कटौती की जा रही है। श्रीडूंगरगढ़ 132 केवी जीएसएस से निकलने वाले 33 केवी फीडर ठुकरियासर आज सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक बंद रहेगा। जिसके कारण गांव जैतासर, तोलियासर, ठुकरियासर के घरेलू व कृषि कनेक्शनों की बिजली गुल रहेगी।
दिनांक 5 दिसम्बर 2025 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया व लग्न मुहूर्त
🚩श्री गणेशाय नम:🚩📜 दैनिक पंचांग 📜 ☀ 05 – Dec – 2025☀ Sri Dungargarh, India ☀ पंचांग🔅 तिथि प्रतिपदा +00:58 AM🔅 नक्षत्र रोहिणी 11:47 AM🔅 करण :बालव 02:50 PMकौलव 02:50…










