समाचार गढ़, 29 अगस्त। श्रीडूंगरगढ़-कालू रोड तिराहे के पास आज सड़क दुर्घटना में ट्रेक्टर और मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में रूणिया बास निवासी 25 वर्षीय बजरंग गोदारा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को त्वरित रूप से उपचार के लिए उपजिला अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें बीकानेर रेफर कर दिया। अपणो गांव सेवा समिति की एंबुलेंस ने घायल बजरंग गोदारा को पहले सेरूणा पहुंचाया, जहां से 108 एंबुलेंस के जरिए बीकानेर भेजा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।










