समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़ 29 अगस्त 2024। भादवा का महीना शुरू होने के साथ ही जागरणों सहित पैदल यात्रियों के जत्थों की रवानगी शुरू हो गई है।बुधवार रात को सातलेरा से तोलियासर जाने वाले मुख्य रास्ते पर दोनो गांवो की कांकड़ पर स्थित भैरूं जी महाराज के मंदिर पर रात्रि विशाल जागरण का आयोजन किया गया।जिसमे अपनी सुरीली आवाज से भजनों की अमृत वर्षा करने वाली भजन गायिका दुलारी देवी एंड पार्टी तथा शीशपाल एंड पार्टी द्वारा बाबा भैरूं नाथ के भजनों की अमृत वर्षा कर जागरण में उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। हर साल की भांति इस वर्ष भी धोरों के बीच आयोजित इस जागरण में पूरी रात गायक कलाकारों द्वारा भजनों की ऐसी झड़ी लगाई कि गगन चुंबी जयकारों के साथ बाबा के भक्त नाचने लगे।मंदिर पुजारी कालूराम नाई ने बाबा की अखंड ज्योत प्रज्जवलित कर क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की ।जागरण में भक्तो के लिए निशुल्क भंडारे का आयोजन रखा गया।जन सहयोग से आयोजित इस जागरण में श्री डूंगरगढ़, सातलेरा,तोलियासर, बिग्गा, कुंतासर सहित आसपास के गांव ढाणियों से सैंकड़ों की संख्या में श्रोता ने हाजरी लगाकर मन्नत मांगी।
दूसरी तरफ श्री डूंगरगढ़ अंचल से रामदेवरा जाने वाले पैदल यात्री संघों की रवानगी शुरू हो गई।श्री डूंगरगढ़ सहित ग्रामीण क्षेत्र से अनेक पैदल यात्री संघ आज रवाना हुए तो कई पैदल यात्री संघ शुक्रवार को रवाना होंगे।नेशनल हाइवे पर बाबा का टोला नजर आने लगे हैं।हाथ में ध्वजा लिए पैरो में घुंघरू बांधे जुबां पर रामसा पीर के जयकारों के साथ नाचते गाते हुए बाबा के भक्त रामदेवरा की तरफ बढ़ रहे हैं।शुक्रवार को श्री डूंगरगढ़ सहित सातलेरा से रामदेवरा पैदल यात्रियों की रवानगी गाजे बाजे के साथ सुबह होगी । सातलेरा से मस्त मंडल संघ शुक्रवार को सुबह सात बजे गाजे बाजे के साथ रामदेवरा की ओर प्रस्थान करेगा तो वहीं शुक्रवार को कई गांवो से भी बाबा के पैदल जातरू रवाना होंगे।
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ, विधायक ताराचंद सारस्वत ने झाड़ू लगाकर की शुरुआत
समाचार गढ़, 17 सितम्बर, श्रीडूंगरगढ़। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत, श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका मंडल द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम का…