समाचार गढ़, 29 अगस्त। श्रीडूंगरगढ़-कालू रोड तिराहे के पास आज सड़क दुर्घटना में ट्रेक्टर और मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में रूणिया बास निवासी 25 वर्षीय बजरंग गोदारा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को त्वरित रूप से उपचार के लिए उपजिला अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें बीकानेर रेफर कर दिया। अपणो गांव सेवा समिति की एंबुलेंस ने घायल बजरंग गोदारा को पहले सेरूणा पहुंचाया, जहां से 108 एंबुलेंस के जरिए बीकानेर भेजा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मुमुक्षु भीखमचन्द नखत का मंगल भावना कार्यक्रम आयोजित मुमुक्षु दीक्षित होकर गुरु इंगित की आराधना करते रहें: साध्वी कुंथुश्री
समाचारगढ़ 9 अक्टूबर श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ साध्वी सेवा केंद्र में वयोवृद्ध साध्वियों के दर्शनार्थ पहुंचे मुमुक्षु भीखमचन्द नखत को सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी कुंथुश्री ने मंगल उद्बोधन प्रदान करते हुए कहा…