समाचार गढ़, 29 अगस्त। श्रीडूंगरगढ़-कालू रोड तिराहे के पास आज सड़क दुर्घटना में ट्रेक्टर और मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में रूणिया बास निवासी 25 वर्षीय बजरंग गोदारा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को त्वरित रूप से उपचार के लिए उपजिला अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें बीकानेर रेफर कर दिया। अपणो गांव सेवा समिति की एंबुलेंस ने घायल बजरंग गोदारा को पहले सेरूणा पहुंचाया, जहां से 108 एंबुलेंस के जरिए बीकानेर भेजा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अंबेडकर बस्ती में कंबल वितरण, उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने दी आत्मनिर्भरता की प्रेरणा
समाचार गढ़, 17 जनवरी 2025। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की अंबेडकर बस्ती में आज शुक्रवार को असहाय व जरूरतमंद महिलाओं व पुरुषों को कंबल वितरण करते हुए उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने…