समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होगी। ऐसे में श्रीडूंगरगढ़ में इस दिन को भव्यता के साथ मनाने के लिए व्यापार मण्डल ने इस दिन बाज़ार बन्द रखने का आह्वान किया है। व्यापार मण्डल के श्याम सुंदर पारीक ने बताया कि इस दिन पूरे देश में इस उत्सव को जगह जगह मनाया जाएगा। इस दिन नागरिक उत्सव को लेकर व्यस्त रहेंगे। पारीक ने व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर इस दिन के भव्य आयोजनों में शामिल होने की बात कही है। वहीं क्षेत्र के नागरिकों से इस उत्सव को भव्यता के साथ मनाने की अपील की है।
नेहरू पार्क में आयोजित भागवत कथा का विश्राम, भागवत समझावै- गृहस्थ में कियां रैवणो चाइजै- संत शिवेन्द्रजी
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास में स्व. श्री मोहनलाल सोनी (माहेश्वरी) के संतति द्वारा नेहरूपार्क में आयोज्य श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम समारोह- पूर्वक हुआ। भागवतजी को गाजे –…