समाचार गढ़, 18 अक्टूबर। श्रीडूंगरगढ़ में उपखंड कार्यालय के बाहर ट्रॉमा सेंटर निर्माण संघर्ष समिति द्वारा आज चौथे दिन भी धरना जारी रहा। धरनारत सदस्यों ने सरकार और भामाशाह के बीच ट्रॉमा सेंटर के निर्माण में आ रही अड़चनों को शीघ्र हल करने की मांग की। समिति ने कहा कि जब तक आम जनता के हित में ट्रॉमा सेंटर का निर्माण नहीं किया जाता, तब तक वे शांतिपूर्वक अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहेंगे। इस दौरान हरि प्रसाद सिखवाल, राजेंद्र स्वामी, के.के. जांगिड़, अयूब तंवर, प्रेम सारस्वत, बाबूलाल रेगर, इम्रतनाथ, प्रकाश गांधी, राजाराम गोदारा, मीना राजपरोहित, मूलाराम भादू (इनपालसर), छगन पालीवाल, रवि बारूपाल, राजेश दातवानी, रामकिशन गावड़िया, कमल बापेउ, भीमाराम लोथिया, अबू साहिल भुट्टा, आमिर खान, भैराराम जाखड़, रामवतार सुथार, सीताराम सींवर आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। समिति ने अपनी एकजुटता और संकल्प को दर्शाते हुए कहा कि वे तब तक लड़ाई जारी रखेंगे जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती।
क्षेत्र के इस गांव में एक महीने से पानी की किल्लत, ग्रामीण परेशान
समाचार गढ़, 21 नवम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ के मिंगसरिया गांव में पिछले एक महीने से पानी की भारी किल्लत के चलते ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।…