
समाचार गढ़, 18 अक्टूबर। श्रीडूंगरगढ़ में रेलवे फाटक से पहले एक टैक्सी अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही एपीजे टीम सक्रिय हुई और तुरंत एंबुलेंस की सहायता से घायल ड्राइवर को उप जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। इस हादसे में विक्की नायक पुत्र गणेशा राम निवासी रेलवे स्टेशन, श्रीडूंगरगढ़ घायल हुआ है।