समाचार गढ़, 29 सितम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ निवासी और वर्तमान में जलगाँव में रह रहे तुषार चौरडिया का चयन इंटरनेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट मैच सीरिज 2024 के लिए हुआ है। यह मैच सीरिज 3 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक मालदीव में आयोजित होगी। तुषार चौरडिया ने हैदराबाद, दिल्ली और दुबई से कोचिंग की ट्रेनिंग ली है और अपने शानदार खेल से कई मौकों पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है तुषार ने जलगाँव के प्रतिष्ठित एम.जे. कॉलेज और कवियित्री बहिणाबाई चौधरी उत्तर महाराष्ट्र विश्वविद्यालय में क्रिकेट टीम की कप्तानी की है। इसके साथ ही, उन्होंने असम के गुवाहाटी में आयोजित बीसीसीआई की विज्जी ट्रॉफी (लिस्ट-A) वेस्ट जोन क्रिकेट टूर्नामेंट में भी कप्तानी का दायित्व सफलतापूर्वक निभाया है। वर्तमान में तुषार निम्स यूनिवर्सिटी, शिरपुर में क्रिकेट प्रशिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। जलगाँव क्रिकेट जगत में तुषार को ‘लाला’ के उपनाम से भी जाना जाता है। उन्होंने जलगाँव में जैन समाज द्वारा आयोजित JPL टूर्नामेंट में भी अपना लोहा मनवाया है। तेरापंथी सभा, जलगाँव ने तुषार चौरडिया और उनके परिवार को इस उपलब्धि के लिए ढेरों शुभकामनाएं दी हैं।
शनिवार 5 अक्टूबर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया
पंचांगतिथि:तृतीया, 31:49 तकनक्षत्र:स्वाति, 21:25 तकयोग:विष्कंभ, 30:06 तकप्रथम करण:तैतिल, 18:40 तकद्वितिय करण:गारा, 31:49 तकवार:शनिवार अतिरिक्त जानकारीसूर्योदय:06:32सूर्यास्त:18:11चन्द्रोदय:08:31चन्द्रास्त:19:31शक सम्वत:1946 क्रोधीअमान्ता महीना:आश्विनपूर्णिमांत:आश्विनसूर्य राशि:कन्याचन्द्र राशि:तुलापक्ष:शुक्ल अशुभ मुहूर्तगुलिक काल:06:32 − 08:00यमगण्ड:13:49 − 15:16दूर मुहूर्तम्:12:32 − 12:3412:34…