केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल 17 अक्टूबर को करेंगे श्रीडूंगरगढ़ दौरा
समाचार गढ़, 13 अक्टूबर 2025, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने बताया कि केंद्रीय कानून मंत्री एवं बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल 17 अक्टूबर को श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री मेघवाल क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ, शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम के अंतर्गत श्रीडूंगरगढ़ में अंबेडकर भवन का भूमिपूजन, नारसीसर में RUB (रेलवे अंडर ब्रिज) का लोकार्पण, गुंसाईसर बड़ा एवं तोलियासर में 132 केवी GSS का तथा अनेक विकास कार्यों का भूमिपूजन, जालबसर एवं भोजास में 33 केवी GSS का लोकार्पण किया जाएगा। विधायक ताराचंद सारस्वत ने बताया कि इन विकास कार्यों से श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में विद्युत, आधारभूत संरचना और जनसुविधाओं के क्षेत्र में व्यापक सुधार होगा। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का यह दौरा क्षेत्र की जनता के लिए नई सौगातें लेकर आएगा।










