केंद्रीय मंत्री पहुँचे सेरूणा और देराजसर ग्राम पंचायत, की घोषणाएं

Nature

समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने शुक्रवार को श्री डूंगरगढ़ पंचायत समिति के सेरूणा और देराजसर ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर ग्रामीणों से संवाद करते हुए मेघवाल ने कहा कि इन शिविरों का उद्देश्य केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों तक पहुंचना है। शिविरों के माध्यम से योजनाओं की जानकारी का प्रचार प्रसार कर और मौके पर ही पंजीकरण सहित विभिन्न कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के आय बढ़ोतरी और आर्थिक संबलन के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना प्रारंभ की है जिसके जरिए लाभ सीधे पात्र के खाते में ट्रांसफर किया जा रहा है। इसी प्रकार आयुष्मान भारत योजना के जरिए आमजन के स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित की गई है। कानून मंत्री ने उज्ज्वला योजना, हर घर नल जल जीवन मिशन सहित केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि आम जीवन व्यक्ति के जीवन को सहज और सुगम बनाने के लिए केंद्र सरकार ने अभिनव पहल की है। योजनाओं में सैचुरेशन के लिए इन शिविरों के माध्यम से विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। मेघवाल ने पीएम आवास योजना, पीएम पोषण, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, नैनो उर्वरक संवर्धन, सहित विभिन्न योजनाओं में लाभ लेने के लिए आम जन को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि मेरी कहानी मेरी जुबानी के माध्यम से लाभार्थियों के अनुभव को साझा करने का उद्देश्य अन्य लोगों को इन योजनाओं को जोड़ना है।

नैनों फर्टिलाइजर के इस्तेमाल पर जोर
केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने बताया कि मिट्टी के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए सरकार ने नैनो फ़र्टिलाइज़र के संवर्धन और प्रयोग पर विशेष बल दिया है इसके लिए ड्रोन तकनीक अपनाई गई है जिसका प्रदर्शन भी इन शिविरों में करवाया जा रहा है सरकार द्वारा 15 हजार ड्रोन महिला स्वयं सहायता समूहों को निःशुल्क उपलब्ध करवाए जाएंगे तथा गांव में एक महिला को ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग भी निशुल्क दी जाएगी। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को ड्रोन प्रदर्शन देखने की अपील की।

केंद्रीय मंत्री ने इस अवसर पर कृषि आईसीडीएस, स्वास्थ्य, पीएचईडी सहित अन्य विभागों की स्टॉल्स का निरीक्षण किया और शिविर के दौरान हुए पंजीकरण कार्य की जानकारी ली।

राजीविका समूह की महिलाओं द्वारा धरती कहे पुकार के नाटिका का मंचन किया गया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने वाले विद्यार्थियों महिलाओं, किसानों सहित अन्य लोगों का सम्मान भी किया गया।

विभागीय अधिकारियों ने दी योजनाओं की जानकारी
शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए लोगों को इन योजनाओं से जोड़ने के लिए प्रेरित किया। मेरी कहानी मेरी जुबानी के जरिए विभिन्न योजनाओं में लाभ लेने वाले लोगों ने अपने अनुभव साझा किये।

केंद्रीय मंत्री ने की दो घोषणाएं

शिविर में सेरूणा सरपंच मंजूदेवी की ओर से एडवोकेट भरतसिंह ने शेरूणा क्षेत्र में सिंचित कृषि अधिक होने व बिजली के लिए किसानों का बुरी तरह से परेशान होने की बात कहते हुए गांव में 220 केवी जीएसएस बनवाने की मांग उठाई। इस पर मंत्री अर्जुनराम ने 220 केवी जीएसएस शीघ्र बनवाने की घोषणा करते हुए विभागीय स्तर पर शीघ्र मंजूर करवाने का आश्वासन दिया। इसके साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को क्रमोन्नत करवाने व स्कूल में कमरों का निर्माण करवाने की मांग की। इस पर मंत्री अर्जुनराम ने प्राथमिक से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सिफारिश करने की बात विभागीय अधिकारियों से कही। उन्होंने शेरूणा में डाकघर खुलवाने की पेशकश को भी शीघ्र ही स्वीकृत करवाने की घोषणा की।


शनिवार को यहां आयोजित होंगे शिविर
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शनिवार को बज्जू ब्लॉक के मिठड़िया व ग्रान्धी, कोलायत ब्लॉक के चक बन्दा नं. 1 तथा गुड़ा में, पूगल ब्लॉक के भानीपुरा व अमरपुरा में, श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक के सूडसर व टेउ में, लूणकरणसर ब्लॉक के महाजन व शेरपुरा में, नोखा ब्लॉक के कांकड़ा तथा पांचू ब्लॉक के धरनोक व साईसर में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

  • Ashok Pareek

    Related Posts

    ऊपनी के कानाराम का कमाल, SSC CGL परीक्षा में हासिल की बड़ी सफलता, बने जीएसटी इंस्पेक्टर

    श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के ऊपनी गांव का नाम एक बार फिर गौरव से रोशन हुआ है। गांव के होनहार युवा कानाराम पुत्र हरिराम गोदारा ने कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित…

    रफ्तार का कहर: बोलेरो और कार की टक्कर, घायलों को ट्रॉमा सेंटर भेजा गया

    समाचार गढ़ 13 मार्च 2025  जिले के नापासर थाना क्षेत्र में बीकानेर रोड पर गुरुवार को एक बोलेरो और कार के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। यह दुर्घटना…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    ऊपनी के कानाराम का कमाल, SSC CGL परीक्षा में हासिल की बड़ी सफलता, बने जीएसटी इंस्पेक्टर

    ऊपनी के कानाराम का कमाल, SSC CGL परीक्षा में हासिल की बड़ी सफलता, बने जीएसटी इंस्पेक्टर

    रफ्तार का कहर: बोलेरो और कार की टक्कर, घायलों को ट्रॉमा सेंटर भेजा गया

    रफ्तार का कहर: बोलेरो और कार की टक्कर, घायलों को ट्रॉमा सेंटर भेजा गया

    प्रियंका बनीं युवतियों की प्रेरणास्त्रोत, वर्दी पहनने का सपना अब बना हकीकत

    प्रियंका बनीं युवतियों की प्रेरणास्त्रोत, वर्दी पहनने का सपना अब बना हकीकत

    कड़ी मेहनत लाई रंग: SSC CGL में मनोज कड़वासरा का चयन

    कड़ी मेहनत लाई रंग: SSC CGL में मनोज कड़वासरा का चयन
    Social Media Buttons
    Telegram
    WhatsApp
    error: Content is protected !!
    Verified by MonsterInsights