समाचार गढ़, 21 दिसंबर 2024 श्रीडूंगरगढ़। विश्व हिंदू परिषद ने शनिवार को सांय 6 बजे निजी स्कूलों के अध्यक्ष मनोज गुसाई को 25 दिसंबर को क्रिसमस डे न मनाकर ‘तुलसी माता दिवस’ के रूप में मनाने के लिए ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर तुलसी माता का पौधा भी भेंट किया गया। प्रखंड अध्यक्ष श्याम सुंदर जोशी ने सभी निजी स्कूलों से निवेदन किया कि वे 25 दिसंबर को तुलसी माता दिवस के रूप में मनाएं और अपने स्कूलों में केवल सनातन धर्म से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन करें। मंत्री दीपक सेठिया ने इस दौरान उपस्थित सभी निजी स्कूलों के प्रधानाचार्यों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में राकेश पारीक, दुर्गा प्रसाद पालीवाल सहित अन्य प्रधानाचार्य उपस्थित रहे। वहीं, विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड गौरक्षा प्रमुख भीखाराम सुथार, नगर अध्यक्ष मनीष नोलखा, प्रखंड उपाध्यक्ष अशोक नाई, और प्रशासन प्रमुख फतेहसिंह जांगिड़ ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस दौरान सनातन धर्म और भारतीय परंपराओं को बढ़ावा देने का संदेश दिया गया।
दिनांक 22 दिसम्बर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया व लग्न मुहूर्त
🚩श्री गणेशाय नम:🚩 📜 दैनिक पंचांग 📜 ☀ 22 – Dec – 2024 ☀ Sri Dungargarh, India ☀ पंचांग 🔅 तिथि सप्तमी 02:34 PM 🔅 नक्षत्र उत्तरा फाल्गुनी पूर्ण रात्रि…