
समाचारगढ़ 16 अप्रैल 2025 नई बनी पंचायत समिति रीड़ी में पुंदलसर गांव को डूंगरगढ़ से हटाकर शामिल करने का ग्रामीणों ने विरोध किया है। गांव को पुनः श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति में शामिल करने की मांग को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने श्रीडूंगरगढ़ एसडीएम व तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान भाजपा के पूर्व प्रधान छेलूसिंह ने कहा कि नई बनी पंचायत समिति रीड़ी में पुंदलसर को शामिल किया गया है, जो गलत है। हम इसका विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि हमें वापस श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति में ही रखा जाए, और अगर हमारी बात नहीं मानी गई तो हम जयपुर तक भी जाएंगे।
पूर्व सरपंच रेखाराम मेघवाल ने बताया कि अगर हमारी मांग नहीं मानी गई तो हम आगामी चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
इस दौरान पूर्व प्रधान छेलूसिंह शेखावत, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि गुलाराम मेघवाल, नथारामजी गोदारा, विजयपाल नाई, हजारीसिंह, अभिनव श्रवणसिंह पुंदलसर, रेवंतसिंह, नारायणसिंह, गिरधारीसिंह, जेठूसिंह, लक्ष्मणसिंह, राजुसिंह, संदीपसिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
