Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
HomeFrontखो-खो में राज्य विजेता बेटियां का ग्रामीणों ने किया स्वागत

खो-खो में राज्य विजेता बेटियां का ग्रामीणों ने किया स्वागत

Samachargarh AD
Samachargarh AD

समाचार-गढ़ 10 अक्टूबर 2023 बालोतरा जिले के सिणधरी में 67वीं राज्य स्तरीय 19 वर्षीय खो-खो (छात्रा)प्रतियोगिता2023 में भाग लेकर बीकानेर टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार 10 मैच जीतते हुए,फाइनल मुकाबला बीकानेर वर्सेज बाङमेर के बीच हुआ, बाड़मेर टीम को जबरदस्त शिकस्त देते हुए परास्त किया,विजेता टीम का जिले में आने पर श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव लखासर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित स्वागत सम्मान समारोह में टीम की खिलाड़ी छात्राओं व बीकानेर टीम के दलाधिपति इंद्राज खिलेरी व शारीरिक शिक्षक नौरंग सहू का माला-साफा पहनाकर का स्वागत सम्मान किया, ग्रामवासियों ने आशीर्वाद स्वरुप बेटियों को नगद पुरस्कार भी दिया।सभी वक्ताओं ने बेटियों की ये जीत बङी उपलब्धि बताते हुये बधाई दी व सभी ने गौरवान्वित महसूस करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की, प्राचार्य अन्नाराम सेरङिया कहा कि हम सब के लिए गर्व की बात है कि टीम की कप्तान तीजा मेघवाल व राजस्थान की बेस्ट प्लेयर निरमा खिलेरी सहित छ: खिलाड़ी छात्रा हमारे लखासर विद्यालय की है,कार्यक्रम का संयोजन रेवन्तराम खिलेरी ने किया, कार्यक्रम में ओमप्रकाश नायक,गोवर्धन खिलेरी,मुखराम मेघवाल,सज्जनसिंह तंवर,शारीरिक शिक्षक सुरेन्द्र कुमार ,अमिलाल सिद्ध,रामलाल जाखड़,मालाराम खिलेरी,नारायण चाहर,भंवरलाल खिलेरी,सहीराम खिलेरी,महेन्द्रसिंह तंवर,लादुसिंह तंवर,दानाराम गेट ,खिराजराम मेघवाल,भूरा राम प्रजापत,जगदीश खिलेरी,लेखराम खिलेरी,जितेन्द्र खिलेरी,मूलाराम खिलेरी,उतमाराम नायक,पेमाराम मायल,बाबूलाल भूकर, कुम्भाराम खिलेरी,हेतराम खिलेरी, दीपू शर्मा,रामनिवास खिलेरी, अंकित फौजी, विक्रम तंवर,कानदास स्वामी, देबू मेघवाल,राजू गेट,मूलाराम मेघवाल,राकेश खिलेरी,रामचन्द्र गेट,कालूराम गेट,बीरबल भादू,सीताराम गोदारा,शिशपाल खिलेरी,समस्त विधालय स्टाफ,सैकड़ों गणमान्य नागरिक, युवा,बच्चे उपस्थित रहे। इसके अलावा देराजसर में रामचन्द्र पूनियां व गुंसाईसर बङा में मूलचंद गोदारा के नेतृत्व में खिलाड़ी छात्रों का सम्मान किया गया।

Samachargarh AD
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!
विज्ञापन