Nature

जिले के मतदाता लोकतंत्र के महोत्सव में निभा रहे भागीदारी, जिले में 3 बजे तक ये रहा प्रतिशत

Nature Nature

समाचार गढ़, बीकानेर 19 अप्रैल। लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत मतदान के दौरान शुक्रवार को जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों में उत्सव जैसा माहौल रहा। मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के पर्व में अपनी भागीदारी निभाई।
संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी ने पंचशती सर्किल स्थित महिला जागृति परिषद में बने मतदान केंद्र में मतदान किया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दुलीचंद मीणा ने सैनिक विश्राम गृह मतदान केंद्र पर मताधिकार का उपयोग किया। जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक हरि शंकर आचार्य ने शीतला गेट के बाहर स्थित केंद्र में मतदान केंद्र में वोट डाला। जिला आईकॉन और राष्ट्रीय स्वीमर पंकज सेवग तथा ट्रांसजेंडर मतदाता मुस्कान बाई ने श्यामौली के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
जिले के गाढवाला गांव में ग्रामीण मतदाता ऊंट गाड़े पर बैठकर मतदान केंद्र पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दूसरों से मतदान करने की अपील की। यहां के शैतान सिंह राईका ने बताया कि लोकतंत्र के महोत्सव में भागीदारी निभाना उनके लिए गर्व का विषय है। जिले के दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं ने भी उत्साह के साथ इस पर्व में भाग लिया। वृद्धजनों एवं दिव्यांग मतदाताओं को उनके परिजन मतदान स्थल तक लेकर आए। वहीं मतदान केंद्रों पर व्हील चेयर भी उपलब्ध करवाई गई। महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में अपने मतदान केंद्रों तक पहुंची। पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं को निर्वाचन आयोग द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। वहीं विभिन्न केंद्रों पर रखे है सेल्फी प्वाइंट आकर्षण के विशेष केंद्र रहे। मतदान के दौरान मतदाताओं ने अपने एपिक कार्ड अथवा 12 अन्य वैकल्पिक पहचान पत्रों में से किसी एक का उपयोग करते हुए मतदान किया। मतदान स्थलों पर विद्युत, पेयजल सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रहीं। दुलचासर और कागासर गांव में शादी से पहले दूल्हे सीधे मतदान केंद्र पहुंचे और अपने मत का उपयोग किया। इसी प्रकार पुंदलसर गांव में सुमन कंवरी ने विदाई के बाद सीधे मतदान केंद्र पहुंचकर वोट दिया तथा उसके बाद अपने ससुराल पहुंची। मतदान केंद्रों पर हेला टोलियां सुबह से ही सक्रिय दिखी। इनके द्वारा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। वहीं महिलाओं, युवाओं और दिव्यांग कार्मिकों वाले मतदान दलों ने भी मतदाताओं को प्रेरित किया। वहीं ग्रीन, पिंक, यूनिक और आदर्श मतदान केंद्रों की विशेष सजावट आमजन के लिए खास रही।जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नम्रता वृष्णि ने आईआईटी स्थित इंट्रीगेटेड कंट्रोल रूम से पूरी स्थिति पर नजर रखी। उन्होंने वेब कास्टिंग की मॉनिटरिंग भी लगातार की। इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस यक्ष चौधरी और जनसंपर्क अधिकारी भाग्यश्री गोदारा भी मौजूद रहे।

बीकानेर में जिले में दोपहर तीन बजे तक 40.8 प्रतिशत मतदान हुआ है। श्रीडूंगरगढ़ में 33.68% तथा नोखा में 32.14 प्रतिशत, अनूपगढ़ मतदान 50.7 प्रतिशत, खाजूवाला 44.82 प्रतिशत मतदान, बीकानेर पश्चिम में 49.07 प्रतिशत, बीकानेर पूर्व में 45.63 प्रतिशत, कोलायत में 35.81 प्रतिशत, लूणकरणसर में 37.20 प्रतिशत मतदान हुआ है।

पूनम सोनी ने पत्नी दीपिका सोनी के साथ किया मतदान
युवा टीम ने किया मतदान

Ashok Pareek

Related Posts

राठी परिवार करवाएगा स्कूल-कॉलेज भवन का निर्माण

समाचार गढ़, 21 नवम्बर, कोलकाता। बीकानेर जिले के पांचू गांव में सेठ शंकर लाल चैरिटेबल ट्रस्ट लगभग 10 करोड रुपए की लागत से एक बालिका विद्यालय और एक महाविद्यालय भवन…

शुक्रवार को आधा कस्बा व कुछ गांवों में विद्युत आपूर्ति रहेगी ठप

समाचार गढ़ 21 नवंबर 2024। कल 22 नवंबर शुक्रवार को श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र सहित कई गांव में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। विभाग के सहायक अभियंता हरिराम सिद्ध बाना ने बताया कि…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

राठी परिवार करवाएगा स्कूल-कॉलेज भवन का निर्माण

राठी परिवार करवाएगा स्कूल-कॉलेज भवन का निर्माण

शुक्रवार को आधा कस्बा व कुछ गांवों में विद्युत आपूर्ति रहेगी ठप

शुक्रवार को आधा कस्बा व कुछ गांवों में विद्युत आपूर्ति रहेगी ठप

सीबीएसई की 10वीं व 12वीं की परीक्षा की तारीख का ऐलान

सीबीएसई की 10वीं व 12वीं की परीक्षा की तारीख का ऐलान

खून की कमी से जुड़ी समस्या को ये फूड्स हफ्ते भर में करेंगे दूर, करें अपनी डाइट्स में शामिल

खून की कमी से जुड़ी समस्या को ये फूड्स हफ्ते भर में करेंगे दूर, करें अपनी डाइट्स में शामिल

गुरुवार 21 नवम्बर 2024 पंचांग के साथ देखे चौघड़िया

गुरुवार 21 नवम्बर 2024 पंचांग के साथ देखे चौघड़िया

विधायक के घर के आगे से बाइक चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

विधायक के घर के आगे से बाइक चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
Social Media Buttons
Telegram
WhatsApp
error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights