समाचार गढ़, 8 जुलाई, श्रीडूंगरगढ़। नेशनल हाईवे 11, घुमचक्कर व सेसोमू स्कूल के पास हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई है और घूम चक्कर के आसपास जाम लगने से यातायात प्रभावित हो गया है। और आमजन परेशान होते हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल 3 विशालकाय ट्रक कांडला पोर्ट से रवाना हुए थे जो श्रीडूंगरगढ़ में प्रवेश कर गए हैं। यह तीनों ट्रक फिलहाल सेसोमू स्कूल के पास खड़े है और नेशनल हाईवे पर यातायात स्थिति प्रभावित हो गईं है। वाहन धीरे धीरे गति से चल रहे है। कोई भी अप्रिय घटना न घटित हो इसके कारण घुमचक्कर की विद्युत आपूर्ति बंद कर दी जाएंगी। ये तीनों ट्रक पानीपत रिफाइनरी तक जाएंगे। जिसके कारण घुमचक्कर सर्किल को भी तोड़ा गया है। जानकारी के अनुसार तीनों ट्रक के 1200 से ज्यादा टायर है। और करीब 300 फ़ीट से ज्यादा की लंबाई बताई जा रही है। एक ट्रक के 384 टायर व 100 फ़ीट लम्बा डाला है। मौके पर पुलिस पहुंच गई है जो यातायात को सुचारू करा रहीं है। इन तीनों ट्रकों को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ मौजूद हो गई है। इससे पहले भी श्रीडूंगरगढ़ से एक बड़ा टरबाइन भी गुजर चुका है।
रोज रात को सोने से पहले पीना शुरू कर दें अंजीर वाला दूध, मिलेंगे ऐसे फायदे कि दंग रह जाएंगे आप
सर्दियों में अंजीर वाले दूध के अद्भुत फायदे अंजीर और दूध का संयोजन सेहत का खजाना है। आयुर्वेद के अनुसार, यह मिश्रण पाचन तंत्र से लेकर हड्डियों तक, हर पहलू…