मौसम अलर्ट। फिर पलटा मौसम, हुई बूंदाबांदी, बादलों से अटा आसमान
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़ 7 जनवरी 2024। दो दिन अंतराल के बाद आज फिर से मौसम ने करवट बदल ली है।जहां मंगलवार को मौसम बिलकुल साफ नजर आया तो आज सुबह सुबह आसमान काले बादलों से घिरा हुआ नजर आया। सातलेरा गांव में हल्की बूंदाबांदी के समाचार मिल रहे हैं। मौसम बदलने के साथ ही किसानों के चेहरे पर मुस्कान लोट आई है। किसानों ने बताया कि अगर लगातार मौसम का साथ मिलता रहेगा तो फसल भी अच्छी होगी तथा उपज किसानों को अच्छी मिलेगी। हालांकि किसानों को ओला वृष्टि की आशंका भी सता रही है।किसानों का कहना है कि अगर ओलावृष्टि हो गई तो फसलों को नुकसान की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। क्योंकि सरसों की फसल जहां पकाव पर खड़ी है तो मैथी चने की फसल पर फलियां आनी शुरू हो गई है।
फिलहाल आसमान काले बादलों से घिरा हुआ नजर आ रहा है। बारिश की प्रबल संभावना बनी हुई नजर आ रही है।