समाचार-गढ़ 10 अक्टूबर 2023 श्री डूंगरगढ़। श्रीमद् आचार्यश्री तुलसी महाप्रज्ञ साधना संस्थान द्वारा आयोजित तेरापंथ भवन में योग शिविर सुबह साढ़े छ बजे से साढ़े सात बजे तक तीस दिवसीय निशुल्क योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर के दूसरे दिन कस्बे के सैकड़ों लोगों ने योग का सामूहिक अभ्यास किया। तुलसी सेवा संस्थान के प्रशासक सूर्य प्रकाश गांधी ने बताया इस योग शिविर में राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त योगा लवर्स के प्रदेश अध्यक्ष योगगुरू ओम कालवा व उनकी टीम मंच पर योगासन प्रदर्शन मे राकेश पडिहार, मनीष कुमार धामा, दामोदर बोहरा, गुड़िया नैण । तीस दिवसीय शिविर में सभी प्रकार के रोगों का इलाज किया जाएगा। शिविर के दौरान कस्बे के गणमान्य नागरिक राजेंद्र प्रसाद स्वामी, गिरदावर चैनाराम चौहान, हरि प्रसाद भादू, मूलचंद पालीवाल, खीयाराम सोनी, रमेश प्रजापत, नौरंगलाल स्वामी, मोहन सर, हरलाल भांभू, गणेश प्रजापत, रामचंद्र गहलोत, भारती आलवानी, अल्का झंवर, आस्था सारडा, नवनीता चाैहान, मंजू चौधरी, आदिल चोपदार, अंकित पुगलिया आदि ने आयोजक समिति का आभार व्यक्त करते हुए बधाई दी। आयोजक समिति के अध्यक्ष भीखमचंद पुगलिया प्रशासक सूर्य प्रकाश गांधी व्यवस्थापक तोलाराम पुगलिया ने सभी योग प्रेमियों का आभार जताया।
एआई की निगरानी में महाकुंभ: गुमशुदा श्रद्धालुओं को जोड़ने की तकनीकी क्रांति
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024, प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी योगी आदित्यनाथ सरकार पहली बार इतने व्यापक स्तर पर महाआयोजन का डिजिटलाइजेशन कर रही है।…