समाचार गढ़, 27 दिसम्बर। श्रीडूंगरगढ़ में बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश के निर्देश पर पुलिस का वन क्रिमिनल अभियान जारी है। इसी कड़ी में हेड कांस्टेबल भगवानराम की टीम ने लखासर निवासी विजयपाल पुत्र ओमप्रकाश को थाने बुलाया। युवक का पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड देखते हुए उसे पूछताछ के लिए चिह्नित किया गया।
पुलिस पूछताछ के दौरान विजयपाल ने सहयोग करने से इनकार कर दिया और थाने बुलाने पर आपत्ति जताते हुए पुलिस टीम से उलझने लगा। युवक ने पुलिस पर अन्य अपराधियों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया और उत्तेजित होकर हंगामा करने लगा। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विजयपाल को गिरफ्तार कर लिया।