समाचार गढ़, 23 मई, श्रीडूंगरगढ। शेरुणा थाने में मारपीट करने व जातिसूचक गालियां देने का मामला दर्ज हुआ है। थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार जोधासर निवासी 55 वर्षीय भागुराम पुत्र मालाराम मेघवाल ने इसी गांव के करणी सिंह पुत्र छगन सिंह के खिलाफ आरोप लगाए है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि 20 मई की सुबह 8 बजे आरोपी ने गांव के गुवाड़ में उसे जातिसूचक गालियां देते हुए उससे मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सीओ निकेत पारीक को दी है।
सुबह खाली पेट खा लें कच्चे लहसुन की एक कली, नसों में जमा सारा कोलेस्ट्रॉल हो जाएगा साफ!
समाचार गढ़, 23 दिसम्बर 2024। लहसुन, सदियों से अपनी औषधीय गुणों के लिए जाना जाता रहा है। यह छोटी सी कली कई बीमारियों के लिए रामबाण मानी जाती है। खासकर,…