समाचार गढ़, 23 मई, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ में तपती दोपहरी में लोगों को पीने के लिए ठंडा जल मिल जाये तो उन्हें आत्मिक सुखानुभूति होती है। और ठंडे पानी की सेवा देने वाले व्यक्ति को दुआएं निश्चित तौर पर देते हैं। कस्बे में जगह-जगह शीतल पेयजल के कैंपर रखवाकर सेवा कार्य संस्थाओं सहित निजी तौर पर व्यक्तियों द्वारा किया जा रहा है। उसी क्रम में हर वर्ष गर्मी के मौसम में ठंडे पानी की सेवा देने वाले राजकुमार रमित कुमार बाफना द्वारा सेवा शुरू कर दी गई है। राजकुमार बाफना द्वारा अपने माता पिता बाबुलाल और चंदादेवी की स्मृति में कस्बे में 10जगह ठंडे पानी के कैंपर रखवाए गए हैं। बड़ी बात यह है कि कैम्पर खाली होने के साथ ही भरे हुए कैंपर वहां रख दिये जाते हैं। राजकुमार बाफना ने बताया कि गर्मी में अब यह सेवा अनवरत जारी रहेगी और ज्यादा गर्मी होने की स्थिति में अस्पतालों और सार्वजनिक स्थानों पर नींबू पानी का वितरण भी किया जाएगा।
श्रीडूंगरगढ़ में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन, 588 यूनिट रक्त संग्रहित
समाचार गढ़, 14 सितम्बर। श्रीडूंगरगढ़ के जामा मस्जिद ग्राउंड में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में स्थानीय समाज के रक्तदाताओं ने भरपूर उत्साह दिखाया, जहां तीन प्रमुख रक्तसंग्रहण दलों ने मिलकर…