समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़:-मारपीट कर ट्रैक्टर व रुपए छीन ले जाने का मामला श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मुकदमा पुंदलसर निवासी धनाराम पुत्र गुमानाराम जाट ने पुंदलसर निवासी अखेसिंह पुत्र मनोहरसिंह व नानूसिंह पुत्र चांदसिंह राजपूत के खिलाफ दर्ज कराया है। जिसमें आरोप लगाया है कि आरोपियों ने श्रीडूंगरगढ़ जीएसएस के पास ट्रैक्टर रूकवाकर उसके साथ गाली-गलौज की तथा मारपीट करते हुए ट्रैक्टर व रुपए छीनकर ले गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
दिनांक 5 दिसम्बर 2025 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया व लग्न मुहूर्त
🚩श्री गणेशाय नम:🚩📜 दैनिक पंचांग 📜 ☀ 05 – Dec – 2025☀ Sri Dungargarh, India ☀ पंचांग🔅 तिथि प्रतिपदा +00:58 AM🔅 नक्षत्र रोहिणी 11:47 AM🔅 करण :बालव 02:50 PMकौलव 02:50…










